पाकुड़, जनवरी 3 -- 108 डायल पर परिजन को नहीं मिला एम्बूलेंस - रेडक्रॉस सोसायटी ने उपलब्ध कराया एम्बूलेंस... पाकुड़। प्रतिनिधि साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में गंभीर अवस्था में घायल हुए दो बच्चे को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परंतु रेफर के बाद परिजनों को 108 डायल पर कॉल करने पर एम्बूलेंस नहीं मिला। परिजनों नें एंबुलेंस नहीं मिलने से अपनी नाराजगी जताई। परिजन रामकृष्ण हांसदा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि करीब तीन से चार बार 108 पर कॉल करने पर एंबुलेंस नहीं मिला और फिर कॉल को होल्ड कर बताया गया कि एंबुलेंस खाली नहीं है जबकि एंबुलेंस अपने ठिकानों पर खड़ा था। पूछे जाने पर एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि एंबुलेंस खराब अवस्था में है। बाद ...