बलरामपुर, सितम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के निर्देशन में बलरामपुर गायत्री परिवार की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी नवंबर माह में शक्ति संवर्धन विराट 108 कुंडीए गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राम आधार मोदनवाल ने की। उन्होंने कहा कि आगामी 26 नवंबर से 30 नवंबर तक गायत्री शक्ति कैंपस में शक्ति संवर्धन विराट 108 कुंडीए गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बड़े पैमाने पर होने के कारण पंडाल सहित पूजन व अन्य संसाधनों के व्यवस्था की जिम्मेदारी शक्तिपीठ के व्यवस्थापक एवं ट्रस्टी सतीश चंद्र मिश्र को दिया गया। कार्यक्रम आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण एवं प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई कार्य की भी जिम्मेदारी दी गई। केंद्रीय आयोजन सम...