बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के ग्राम हुजरा कुंवर निवासी अमित कुमार की पत्नी का प्रसव सीएचसी हर्रैया में रविवार सुबह 11 बजे हुआ। प्रसव के बाद नवजात में कोई मूवमेंट न देख उसे जिला महिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर नवजात की हालत में सुधार न होते देख चिकित्सक ने ओपेक अस्पताल कैली के लिए रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से नवजा को ओपेक कैली पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इंट्यूबेट कर अंबु बैग से ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू किया, लेकिन विशेष सुधार होता न देख डॉक्टरों ने नवजात वेंटिलेटर सपोर्ट की आवश्यकता बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पिता अमित कुमार ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल किया। एंबुलेंस चालक योगेंद्र यादव एवं ईएमटी रंजीत कुमार न...