देहरादून, मई 16 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के मिशन निदेशक के आदेश पर शुक्रवार को 108 के चंदरनगर स्थित कार्यालय में कर्मचारियों को ट्रॉमा केयर प्रशिक्षण दिया गया। आपातकालीन स्थिति में मुख्य रुप से दुर्घटना के केसों में एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक डा. प्रसून माहेश्वरी, सह प्रशिक्षक डा. प्रशांत चौधरी, यशपाल सिंह ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में आनलाइन माध्यम से सभी जनपदों के अधिकारी जुड़े। डा. माहेश्वरी ने कहा कि दुर्घटना संबंधी चोटों और उनके प्राथमिक उपचार के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। यशपाल सिंह द्वारा दुर्घटना के समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...