लखनऊ, मई 1 -- यूपी की 108 एम्बुलेंस सेवा के ईएमटी पायलट व 1962 सेवा के कर्मचारियों को हैदराबाद में गुरुवार को सम्मानित किया गया। 108 सेवा के दो और 1962 सेवा के तीन कर्मचारियों को नेशनल सेवियर अवार्ड से नवाजा गया। प्रदेश में 108 व 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा का संचालन हो रहा है। जबकि 19 जिलों में 1962 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का संचालन हो रहा है। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को दी है। संस्था की ओर से हैदराबाद में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह हुआ। संस्था के चेयरमैन जीवीके रेड्डी, निदेशक कृष्णम राजू ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश 108 एम्बुलेंस सेवा के ईएमटी रंजीत और पायलट घनश्याम को सम्मानित किया गया है। वेटेरिनरी ऑफिसर डॉ. अनूप...