मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- 108 एंबुलेंस में सोमवार की सुबह एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। बिलारी के गोराशाहगढ़ निवासी अजय की पत्नी राखी को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद आशा के जरिए एंबुलेंस को फोन किया गया। गांव से एंबुलेंस बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रही थी। इसी बीच एंबुलेंस में भर्ती राखी की हालत खराब होने लगी। लिहाजा रास्ते में ही प्रसव करने का फैसला लिया गया। राखी ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इस मौके पर ईएमटी अरविंद कुमार, पायलट हरिओम के अलावा आशा और महिला के साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...