गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक आयुक्त खाद्य रमेशचंद्र पाण्डेय के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरी को रोकने के लिए सोमवार को अभियान चलाया। भुना हुआ चना एक नमूना संग्रहित करते हुए 1079 किलोग्राम भुना चना अनुमानित मूल्य 87 हजार 399 रूपया को सीज किया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि राकेश कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान मेसर्स-त्रिलोकी एण्ड सन्स युसुफपुर मुहम्मदाबाद से भुना चना का एक नमूना संग्रह किया गया है। इसके साथ ही 1079 किलोग्राम भुना चना अनुमानित मूल्य 87399 को सीज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होने कहा कि नमूने को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, गुरूग्राम हरियाणा भेज दिया गया है। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में गुलाबचन्द गुप्त, पंकज कुमार कन...