गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह 10:30 बजे चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ के जवानों ने मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर में महिला कोच और पावदान पर यात्रा करने, अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करते एवं धूम्रपान करते हुए कुल 107 यात्रियों को पकड़ा। पकड़े गये यात्रियों को रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिसके बाद 49 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के बाद रिहा किया गया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने कहा कि बिना टिकट यात्रा नहीं करें। वहीं रेलवे की ओर से जारी नियमों का पालन करें। इसकी अनदेखी करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जीआरपी प्रभारी जैदान सिंह, उप निरीक्षक नवींन कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...