बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- 80 पंचायतों में पहले से मौजूद है पंचायत सरकार भवन 107 में से 33 पंचायतों में भवन बनकर तैयार, सुपुर्द होना शेष फोटो : पंचायत : पंचायत सरकार भवन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्थिति सुस्त है। जिले की कुल 230 पंचायतों में से पूर्व में महज 80 पंचायतों में भवन बन पाये हैं। इधर, दो साल से भवन निर्माण विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण द्वारा 107 भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग को 57 पंचायतों में निर्माण का दायित्व दिया है। इनमें से 17 का निर्माण करा लिये जाने का दावा किया जा रहा है। इसी प्रकार एलओ वन और टू को 52 भवन निर्माण का दायित्व दिया गया है। एलओ हिलसा द्वारा नौ का निर्माण हो गया है। 15 प्रक्रियाधीन है। बिहारशरीफ द्वारा 26 में से आठ का काम पूरा हो गया है। चार पंचायतो...