सोनभद्र, अप्रैल 25 -- घोरावल, हिटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में गुरुवार को एचआरपी डे के तहत 107 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच हुई। सीएचसी के डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में सीएचसी घोरावल में कुल 107 गर्भवती महिलाओं की जांच गुरुवार को हुई है। इसमें 13 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली स्थिति में पाई गईं, जिसमे सभी एचआरपी और गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच और मुफ्त अल्ट्रासाउंड से लेकर ब्लड जांच आदि किया गया। सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवा व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...