बिहारशरीफ, जनवरी 13 -- नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़ा-मंडाक्ष गांव में हुई छापेमारी नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कखड़ा-मंडाक्ष गांव के एक घर में छापेमारी कर 106 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर जितेन्द्र कुमार के घर में छापेमारी की गयी। उसके कमरे में ड्रग्स, मोबाइल व 7200 रुपये बरामद किये गये। उसे भी गिरफ्तार किया गया। तस्करों के गिरोह का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। छापेमारी टीम में धीरज कुमार पूरी, रणधीर कुमार, धनंजय तिवारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...