हाजीपुर, अगस्त 18 -- राजापाकर । संवाद सूत्र राजापाकर दक्षिणी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जयपत प्रसाद सिंह के वयोवृद्ध पिता 105 वर्षीय स्व. चतुर्भुज राय के निधन पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ग्रामीण, गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने उनके शव पर फूल माला अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, मुखिया प्रमिला देवी, नथुनी प्रसाद सिंह, तपसी प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, रंजन यादव, अरविंद सिंह, अनिल कुमार, महेश प्रसाद सिंह, अमरनाथ प्रसाद सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, सत्यनारायण राय, वैद्यनाथ सिंह, सुनील कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह सहित अनेक लोग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...