प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजना में 105 लोगों को अपना आशियाना मिला। इंदिरा भवन के भूतल पर मंगलवार को शिविर लगाकर भवनों का आवंटन किया गया। जिन भवनों के एक से अधिक दावेदार थे, उनकी लॉटरी निकाली गई। भवनों की बिक्री से पीडीए को 39 करोड़, 25 लाख, छह हजार, 980 रुपया राजस्व के तौर पर प्राप्त हुआ। फ्लैट आवंटन के लिए 25 जून से 15 जुलाई तक आवेदन लिया गया था। भवनों के लिए कुल 148 इच्छुक आवेदकों ने पंजीकरण कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरएस वर्मा, पीडीए के वित्त नियंत्रक प्रदीप कुमार, और संपत्ति प्रभारी सूरज पटेल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...