मोतिहारी, नवम्बर 23 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गजपुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 105 लीटर नेपाली शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार हो गए। मामले में दारोगा सुभाष कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर गजपुरा गांव स्थित बगीचा में छापेमारी की गई। इस दौरान तस्कर भाग निकले। तलाशी के दौरान 105 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया। मामले में फरार तस्कर शोभा साह, रामरतन कुमार साह व भोला साह पर एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...