लखीसराय, मई 21 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि महिसोना गांव में छापेमारी कर जीवन कुमार के खेत से 105 लीटर देशी शराब बरामद की है। जबकि पुलिस की भनक लगते हैं अंधेरा का फायदा लेकर कारोबारी मौके से फरार हो गया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई सुजाता लता द्वारा कार्रवाई कर 105 लीटर देशी शराब जीवन कुमार के खेत से बरामद करने में सफलता पाई है। लेकिन कारोबारी शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस शराब कारोबारी को चिह्नित कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...