कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, एक संवाददाता। रोशना थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से 104 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में ऑटो सवार दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार, रमन कुमार और सुनील कुमार मंडल के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि महानंदा चेक पोस्ट पर नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में ऑटो के अंदर छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 104 लीटर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ऑटो को जब्त कर लिया है। वहीं, इस मामले में आरिफ के खिलाफ भी संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहन...