औरंगाबाद, मई 22 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर मद्य निषेध थाना की टीम ने हसपुरा थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव स्थित गोवर्धन स्थान के पास छापेमारी कर 104.265 लीटर विदेशी शराब जब्त की। यह शराब मुर्गी फार्म के बगल में बने एक कमरे में छुपाकर रखी गई थी। यह कार्रवाई सब-इंस्पेक्टर ओमी कुमारी के नेतृत्व में की गई। इस दौरान रवीन्द्र यादव के पुत्र मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब विभिन्न ब्रांडों की बताई जा रही है। दाउदनगर मद्य निषेध थाना प्रभारी न बताया कि गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बरामद की गई। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...