लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को करीब 104 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। यह समारोह रामापुर स्थित मनीराम गेस्ट हाउस में आयोजित किया जा रहा है। जिले में 792 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है। दिए गए लक्ष्य के मुताबिक अब 104 जोड़ों का विवाह चार दिसम्बर को कराया जाएगा। जिला समाजकल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जोड़े सुबह निर्धारित समय पर समारोह स्थल पर पहुंच जाएं। समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हर जोड़े की शादी पर सरकार एक लाख रुपया खर्च करती है। इसमें 60 हजार रुपया वधू के खाते में भेजे जाते हैं जबकि 25 हजार रुपए से उपहार सामग्री दी जाती है। इसके अलावा करीब 15 हजार रुपए आयोजन पर खर्च ह...