बेगुसराय, अप्रैल 21 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सोमवार को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 104 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। खोदावंदपुर सीएचसी के प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। इसके तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की सलाह भी दी जाती है। स्वास्थ्य प्रबधक ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लगाए गए विशेष शिविर में गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार संबंधित परामर्श भी दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्तफा ने कहा कि ...