प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के अलग-अलग इलाके के 103 लोगों के गायब मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सभी को उनके मोबाइल सौंप दिया। गायब या चोरी हुए मोबाइल की तलाश के लिए बने सीईआईआर एप की मदद से साइबर सेल के साथ ही सभी थाने की पुलिस काम कर रही है। सभी थाने से बरामद 103 मोबाइल एसपी ने संबंधित लोगों को सौंप दिया। इसकी कीमत करीब 16.40 लाख है। उन्होंने बताया कि इस एप की मदद से लोग खुद ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...