बहराइच, मई 31 -- तेजवापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर के अधीक्षक डॉ.अभिषेक अग्निहोत्री के नेतृत्व में शनिवार को टाटा ट्रस्ट व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने टेंडवा बसंतापुर के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आए 103 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं। महिलाओं व बालिकाओं को आरटीआई, यूटीआई संक्रमण व माहवारी सम्बंधित आने वाली समस्याओं की जानकारी व बचाव की जानकारी दी। शिविर में डॉ. शिव प्रताप, प्रतीक्षा सिंह, स्वेता, सुनीता देवी, मंजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...