काशीपुर, मई 25 -- काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को 103 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार की शाम आईटीआई थाना की पैगा चौकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महुआखेड़ागंज से शेखभूल्लन फैक्ट्री को जाने वाले तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर एक बाइक पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से कट्टे में 103 पाउच करीब 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुख्तियार सिंह पुत्र दलीप सिंह व सतनाम सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम खाइखेड़ा बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...