गिरडीह, जनवरी 22 -- गावां, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओ प्रदीप राम, अनुरूपा देवी आदि लोगों ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रखंड के 103 जनवितरण दुकानदारों के बीच नई तकनीकी से लैश 4जी ई-पॉश मशीन का वितरण बीडीओ महेंद्र रविदास ने किया। इस अवसर पर विजन टेक कंपनी के टेक्नीशियन रवि कुमार ने दुकानदारों को 4जी ई-पॉश मशीन के संचालन, रख-रखाव तथा तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। नयी मशीन दिए जाने के साथ ही पुरानी 2जी ई-पॉश मशीनों की बैटरी, एंटीना एवं सिम कार्ड सभी वापस ले लिए गए। बीडीओ ने बताया कि लंबे समय से दुकानदार 2जी ई-पॉश मशीन के सहारे काम कर रहे थे। जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी थी। कमजोर नेटवर्क के कारण मशीनों की गति धीमी रहती थी, जिससे अनाज वितरण में परेशानी होती थी और लाभुकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था।...