सीतापुर, अगस्त 5 -- बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश सीतापुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा जर्जर भवनों में पठन-पाठन कार्य को बंद कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब इन स्कूलों के बच्चे सुरक्षित भवनों में पढ़ाई करेगें। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर जिले के स्कूलों के 103 भवनों में शिक्षण कार्य बंद किया गया है। इन बच्चों का पठन पाठन स्कूल के सुरक्षित स्थानों पर ही संपन्न होगा। किसी भी स्कूल के जर्जर भवन में नौनिहालों को नहीं पढ़ाया जाएगा। इस आदेश के पालन के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...