हरिद्वार, सितम्बर 12 -- रानीपुर कोतवाली के सलेमपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को 103 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी गैस प्लांट विकास रावत टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सलेमपुर हाईवे स्थित भाईचारा ढाबे के पास नहर पटरी की ओर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर झाड़ियों की ओर भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से पन्नी में रखी 103 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकिल उर्फ गोटी (22) पुत्र फिरदौस निवासी नई मस्जिद के पास, ग्राम सलेमपुर, थाना रानीपुर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...