मोतिहारी, जून 8 -- सिकरहना। घोड़ासहन पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 1020 बोतल नेपाली शराब बरामद की है। दो बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस को देखते ही धंधेबाज शराब छोड़ फरार हो गये। पुलिस ने पुरनहिया गांव के समीप से 300 व लाला टोला लौखान के समीप से 720 बोतल शराब बरामद की। मामले में बाइक मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। 35 लीटर शराब बरामद, भट्ठी तोड़ी मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरकैना गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 35 लीटर चुलाई शराब बरामद की है। वहीं 200 अर्द्धनिर्मित शराब व भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान दो तस्कर भागने में सफल रहे। हरकैना गांव निवासी संतोष कुमार व सचिन कुमार को तस्कर के रूप में चिह्नित किया गया है। मामले में दारोगा कुमार सौरव के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। था...