धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ में बुधवार को 1020 पदों के लिए दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक रोजगार मेला में बेरोजगार युवा हिस्सा ले सकते हैं। रोजगार मेला में चयनित को 9 हजार महीने से लेकर 35 हजार तक की नौकरी मिलेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार की ओर से राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार पाने का एक नया अवसर प्रदान किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ शामिल होना होगा। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति में लेकर आनी है। अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं। ये कागजात जरूरी जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में भाग ल...