मधुबनी, नवम्बर 5 -- हरलाखी,एक संवाददाता। चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान के दौरान मधवापुर बॉर्डर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक समेत 102.375 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी फेकन मंडल के रूप में बताए गए हैं। एसएसबी ने बॉर्डर पीलर संख्या 293/1 के निकट, भारतीय क्षेत्र में लगभग 100 मीटर अंदर, सीमा सड़क के समीप यह कार्रवाई की है। जिसमे नेपाली सोफी तीन सौ एमएल की तीन सौ बोतल, एसी ब्लैक तीन सौ पचहत्तर एमएल की 18 बोतल, रॉयल ब्लू तीन सौ पचहत्तर एमएल की 15 बोतल और हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं। एसएसबी ने जब्त शराब, बाइक व गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना की पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, दूसरी ओर अखरहरघाट बॉर्डर पर भी एसएसबी जवानो...