मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्वी चंपारण जिले में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार अहले सुबह 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है। तेज हवा के साथ लगातार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दिन में अंधेरा छाए रहने से वाहन लाइट जला गुजर रहे थे। बाजार में अधिकांश दुकानें बंद रही। बाजार में ग्राहक कम आने से सन्नाटा पसरा रहा। कृषि विभाग के अनुसार जिले में रिकॉर्ड 102.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। इन प्रखंडों में हुई रिकॉर्ड बारिश : इन प्रखंडों में रिकॉर्ड बारिश हुई है। इसमें केसरिया 250.4 एमएम, कल्याणपुर 248.6 एमएम, पकड़ीदयाल 240.4 एमएम,फेनहरा 180.6 एमएम, हरसिद्धि 140.6 एमएम, मेहसी 124.6 एमएम, रामगढ़वा 120.6 एमएम, मधुबन 120.6 एमएम, कोटवा 110.6 एमएम, अरेराज 110.4 एमएम, पहाड़पुर 106 एमएम ,तुरकौलिया 105 एमएम सहित ...