दरभंगा, नवम्बर 7 -- जाले। जाले विधानसभा क्षेत्र के बेलवाड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 128 पर 102 वर्षीय शिव सिंह ने मतदान किया। उन्हें उनके पुत्र सूरज कुमार सिंह और ग्रामीण रोशन कुमार सिंह टोटो वाहन से मतदान केंद्र तक लाये। मतदान केंद्र परिसर में आते ही बीएसएफ के जवान उनकी मदद में आगे आ गए। मतदान करने के बाद शिव सिंह ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि वे देश को आजादी मिलने के बाद 1952 से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर मतदान करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश खुशहाल रहे, सुरक्षित रहे यही सब सोचकर मतदान किया हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...