शाहजहांपुर, जून 28 -- जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को सूरज मैरिज लॉन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 102 जोड़ों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। आयोजन में विधायक चेतराम, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, लोकसभा सांसद अरुण सागर, चेयरमैन संजय गुप्ता और विपिन शुक्ला ने पहुंचकर सभी नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। अधिकारियों की मौजूदगी में रीति-रिवाजों के साथ विवाह संस्कार संपन्न हुए। वर-वधू के परिजनों में भी खुशी का माहौल रहा। प्रशासन की ओर से जोड़ों को उपहार भी भेंट किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...