हरिद्वार, जुलाई 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर के ट्रांसपोर्टनगर से एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) सेल और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को 102.33 ग्राम स्कैम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पड़ताल में सामने आया है कि वह ज्वालापुर में एक कबाड़ी को डिलीवरी देने आया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजकर बाकी आरेापियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी पंकज गैरोलाने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई के लिए एएनटीएफ व सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ सेल के उपनिरीक्षक रंजीत तोमर ने टीम को साथ लेकर जाल बिछाया और ज्वालापुर ट्रांसपोर्ट नगर में दबिश देकर अशरफ निवासी बुड्ढाहेड़ी, थाना पथरी को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 102.33 ग्राम स्मैक...