बेगुसराय, अगस्त 11 -- भगवानपुर। पीएचसी भगवानपुर में सोमवार को 102 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी। इसके साथ ही काउंसलर नियति मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दिये। डॉ.किरण के नेतृत्व में एलटी फिरोज आलम, विक्रम, एएनएम चांदनी, सीएचओ केसर निशा आदि ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बीट आदि की जांच की। परिवार कल्याण काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा ने बताया कि प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाने से उसे आसानी से दूर किया जा सकता है। खान-पान के बारे में बताते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम,एल्बेंडाजोल की टेबलेट और ओआरएस...