लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता आशियाना स्थित पॉवर हाउस चौराहे के पास संचालित 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी ने साथियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। एंबुलेंस सेवा 102 ग्रीन हेल्थ सर्विस में कार्यरत मोहित कनौजिया के मुताबिक 20 मई को कार्यालय में साथी कर्मचारी अभिराज, आयुष, आदेश और अभयराज यादव से उनकी कहासुनी हो गई। मोहित का आरोप है कि कुछ देर बाद वह खाना खाने के लिए बाहर निकले तो वहां आरोपित साथी कर्मचारी आधा दर्जन अज्ञात लोगों के साथ पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...