दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। श्रम कानून के अनुसार न्यूनतम मजदूरी, ड्राइवर और ईएमटी को स्किल्ड श्रमिक की मान्यता देने और मानदेय का भुगतान हर महीने के प्रथम सप्ताह में करने की मांग को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की जिला इकाई की ओर से मंगलवार को पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर धरना दिया गया। संघ की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे जिले में 102 एंबुलेंस सेवा ठप कर देगा। धरने के बाद संघ की ओर से डीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। धरने में जिलाध्यक्ष दयानन्द शर्मा, जिला सचिव अमित कुमार व कोषाध्यक्ष रामाशीष महतो, तपेश्वर यादव, जिंदो राय, नवीन कुमार, बलराम चौपाल, भरोसी मंडल, जगन कामत, सन्नी कुमार, रविंद्र यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...