अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। महान गायक मुकेश जी की 102वीं जयंती के उपलक्ष में स्वर साधना संस्था ने आगरा रोड स्थित स्कूल में तुझे मेरे गीत बुलाते हैं गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. चितरंजन सिंह, डॉ. एके सिंह, विधु मोहन, पूरन चंद देशमुख, वीएन आनंद, स्कूल के प्रबंधक रवि राठी, प्रधानाचार्या बैशाली सिंह, संस्था अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया। गायक अनिल वर्मा ने आ लौट के आजा मेरे मीत से शुरुआत की। डॉ. एके सिंह ने कहीं दूर जब दिन ढ़ल जाये भावपूर्ण अंदाज से सुनाया। विधु मोहन ने तारों में सजकर, डॉ. चितरंजन सिंह ने सावन का महीना पवन करे शोर गाकर माहौल को सावनमय बना दिया। प्रधानाचार्या वैशाली सिंह ने चंदन सा बदन एवं कमल कुमार ने नीरज जी द्वारा रचित गीत देखती ही रहो आज दर्पण ना तुम गाकर मुकेश जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

हिंदी ...