गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर जनपद को शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 1015 टन यूरिया की खेप मिली। नकहा रैक प्वाइंट से वितरण के लिए सीधे 50 समितियों को भेजा जा रहा है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक गोरखपुर नीरज कुमार ने किसानों से अपील किया कि वे समितियों पर बिना हो-हल्ला किए बारी बारी जरूरत के हिसाब से यूरिया नियमानुसार लें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी सहयोग की अपील किया, कहा कि पंचायत सचिवों पर बिना वजह दबाव नहीं बनाएं। शनिवार को आईपीएल यूरिया की रैक से सहकारिता विभाग को 500 टन यूरिया मिली जिसे 24 सिमितियों पर वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया। वहीं, रविवार को मैटिक्स यूरिया की 515 टन की रैक मिली जिसे 26 समितियों पर वितरण के लिए भेजा गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक गोरखपुर नीरज कुमार ने बताया पीसीएफ गोदाम में 1632 ...