अमरोहा, मई 11 -- जिला एवं बाह्य न्यायालयों में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1 लाख 26 हजार 36 वाद लगाए गए। जिनमें 1 लाख 1 हजार 128 विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण हुआ। जिला न्यायालय परिसर में कुल 4679 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2 करोड़ 82 लाख 77 हजार 800 रुपये वसूल किए गए। जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरूआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज विवेक ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद फीता काटकर की। जिला न्यायालय परिसर में कुल 4679 वादों में 3728 फौजदारी के वादों का निस्तारण करते हुए 4 लाख 23 हजार 630 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए। एनआई एक्ट धारा 138 के आठ वादों, विद्युत अधिनियम के 807 वादों, सिविल के 29 वादों का निस्तारण किया गया। परिवार न्यायालय में 62 वादों क...