सहरसा, दिसम्बर 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा नगर निगम अंतर्गत परसाहा वार्ड 8 में गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन वैश्य समाज सहरसा के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा से हुई। वक्ताओं ने कहा कि अटलजी न केवल एक कुशल राजनेता थे। बल्कि वे प्रखर कवि, ओजस्वी वक्ता और सर्वसमावेशी नेता भी थे।अपने कार्यकाल में देश को सुशासन, विकास और राष्ट्रीय एकता की नई दिशा दी। वैश्य समाज जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक मजबूती की दिशा में कदम उठाते हुए वैश्य समाज का वार्ड ...