बुलंदशहर, अगस्त 28 -- खुर्जा। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आपरेशन क्लीन के तहत एमवी एक्ट, लावारिस में दाखिल 101 दो पहिया वाहनों की खुर्जा कोतवाली में गुरुवार को नीलामी कराई गई। जिसमें नायब तहसीलदार नेहा गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक पंकज राय समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। साथ ही 101 दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें जगह-जगह से 26 बोलीदाता शामिल हुए। उनके द्वारा वाहनों की अलग-अलग बोली लगाई गई। जिसमें से बोलीदाता हाजी वाहिद द्वारा सर्वाधिक 11 लाख 10 हजार रुपये की बोली लगाई गई। जिस पर उनके पक्ष में नीलामी छोड़ी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...