सहारनपुर, जुलाई 22 -- सहारनपुर। कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिव भक्ति में डूबे कांवड़ियो के जयकारों की गूंज है। अंबाला निवासी अमरदीप, गौतम, मयंक व हर्ष झांकी के साथ गंगाजल लेकर जा रहे है। सहारनपुर के धारवी निवासी गौतम कश्यप, शिवा कश्यप, रोहित, विशाल, एलन कश्यप 251 लीटर गंगाजल लेकर वापसी कर रहे है। इसके साथ ही शिवभक्त 101 फीट के तिरंगे के साथ सांब सदाशिव कांवड़ ग्रुप गंगाजल लेकर वापसी लौटा है। ग्रुप सदस्यों का कहना है कि उनकी कांवड़ देश की सेना को समर्पित है। अंबाला निवासी लवली अपने चार वर्ष के पुत्र नवीन को कंधे पर बैठाकर आ रहा है। पंचकूला निवासी बाबी, हैप्पी, अर्जुन, कुलदीप, आशु, सूरज, हैप्पी, बॉबी, पवन झांकी के साथ गंगाजल लेकर लौटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...