रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रहमानी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड नसरूद्दीन कॉलोनी में 101 गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया। चेयरमैन हाफिज मिकाइल रहमानी ने बताया कि रांची में ठंड बढ़ गई है। ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। मौके पर हाजी मजहर ने कहा कि रहमानी ट्रस्ट हमेशा अपनी ख़िदमात को अंजाम देते आ रहा है। इस अवसर पर डॉ एसएस सिंह, मसूद हसन, हाफिज इजराईल हुसैनी, इंजीनियर शाहरुख सिद्दिकी, हाफिज नूर मोहम्मद, आफरीन परवीन, सानिया परवीन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...