उन्नाव, दिसम्बर 7 -- उन्नाव। 'ऑपरेशन मुस्कान' अभियान के तहत जनपद की सर्विलांस टीम ने विभिन्न थानाक्षेत्रों में गुम हुए 101 एंड्रॉएड मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सर्विलांस सेल सितंबर 2024 से अब तक कुल 606 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप चुकी है। बरामदगी में शामिल सर्विलांस टीम कांस्टेबल शुभम तोमर, कांस्टेबल प्रशांत बालियान, कांस्टेबल अरुण यादव और कांस्टेबल विवेक को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...