मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नवरात्र के पावन अवसर पर इनरव्हील क्लब मिर्जापुर समन्वय की ओर से 101 कन्याओं का पूजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष सुप्रीत कौर ने कहा कि हमारी संस्कृति में कन्या को देवी का स्वरूप माना गया है। कन्या पूजन इस बात का प्रतीक है कि समाज में बेटियां पूजनीय हैं लेकिन अब यह केवल परंपरा नहीं,ल्कि समाज में बेटियों के सम्मान और सशक्तीकरण का संदेश भी है। पूजन के बाद कन्याओं का तिलक लगाकर चुनरी ओढ़ाकर उन्हें भोजन प्रसाद, उपहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में अमृता गुप्ता, सरिका अग्रवाल, संजना अग्रवाल, राखी अग्रवाल, अंजू साध स अन्य सदस्य उपस्थित रहीं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...