मधुबनी, मई 10 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट मधुबनी में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें एक हजार तीन मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। पक्षकारों के बीच तीन करोड़ 68 लाख से अधिक रुपयों पर समझौता हुआ। कोर्ट में लंबित रिकार्ड 497 मामलों का निष्पादन हुआ। विभिन्न न्यायालयों में लंबित 423 आपराधिक मामले एवं 73 बिजली विभाग से जुड़े मुकदमों का समक्षौता के आधार पर निष्पादन किया गया। बैंक अधिकारियों एवं ग्राहकों के बीच आपसी सहमति से बैंक ऋण के 493 मामलों का निपटारा हुआ। टेलीफोन विभाग के 13 मामलों का निष्पादन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला जज अनामिका टी, एडीजे निशांत कुमार प्रियदर्शी, सीजेएम प्रमोद कुमार महथा, प्राधिकार के सचिव एसीजेएम संदीप चैतन्य एवं सिविल सर्जन ड...