जमुई, मई 1 -- झाझा । नगर संवाददाता प्रखंड की करहरा पंचायत अंतर्गत ताराकुरा मंडल टोला तारकेश्वर धाम मंदिर प्रांगण से श्री श्री 1008 नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ के आयोजन के प्रथम दिवस जजमान गणेश मंडल की अध्यक्षता में विधिवत पूजा पाठ के साथ 1001 महिलाएं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। पूरे गांव में श्रद्धा और भक्ति खुशी की लहर है। कार्यक्रम के दौरान उल्लेखित पंचायत क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधि सिद्धेश्वर मंगल मुखिया सुभद्रा देवी ने इस भक्तिमय कार्यक्रम के संचालन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण युवाओं युवतियों किशोर किशोरियों सभी की सक्रिय भूमिका एवं इस शोभायात्रा में गर्मी के बावजूद पूरे मनोयोग के साथ भाग लेने के लिए सरधुवा दिया। ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर पानी शरबत का इंतजाम था इसके अलावा लोगों ने सड़क पर पानी डाल कर मार्ग को ठंडा रखने...