नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- 19वें राष्ट्रीय नेशनल जंबूरी का आयोजन सफल बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने मातहतों के साथ बैठक और स्थलीय निरीक्षण के वृंदावन कालोनी स्थित बाद वृंदावन कालोनी स्थित कार्यक्रम स्थल डिफेंस एक्सपो ग्राउंड आयोजन को सफल, सुरक्षित बनाने के लिए एक थाना, 10 चौकी परिसर में खोली गई हैं। जिसमें दो महिला पुलिस चौकी हैं। एक हजार से अधिक पुलिस और 90 खुफिया विभाग के कर्मचारियों के हाथ सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जंबूरी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्वस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे। पुलिस आयुक्त ने संयुक्त पुलिस...