कानपुर, अक्टूबर 24 -- कानपुर। गांधी शांति प्रतिष्ठान की 1000 किमी की पदयात्रा शनिवार को कानपुर पहुंच रही है। यह यात्रा 02 अक्तूबर को राजघाट वाराणसी से निकली थी जो 25 नवंबर को दिल्ली राजघाट पहुंच कर समाप्त होगी। अमन और प्यार का संदेश देने निकली यह यात्रा नगर में गणेशशंकर विद्यार्थी के जयंती पर 26 अक्टूबर को शहर में ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगी। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और संयोजक मंडल के सदस्य दीपक मालवीय, सुरेश गुप्ता, नौशाद अलम मंसूरी और देव कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 26 जून से क्रांतिकारी लेखक एवं पत्रकार गणेशशंकर विद्यार्थी की जयंती है। उस दिन पदयात्रा नरोना चौराहे से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, झंडा गीत रचयिता पद्मश्री श्यामलाल गुप्त पार्षद सहित अन्य महापुरुषों पर माल्यार्पण करेगी। फिर गणेशशंकर विद्यार्थी की प्...