रिषिकेष, नवम्बर 21 -- डोईवाला शुगर मिल में पेराई सत्र 2025-26 का आगाज शुक्रवार सुबह हवन-पूजन के साथ हुआ। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने हवन-पूजन कर क्रेन में गन्ने की पूली डालकर पेराई की शुरुआत की। ​विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार आने के बाद से चीनी मिल ने हमेशा किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही कर दिया है। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे मिल की रिकवरी 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से, पिछले तीन वर्षों में मिल का घाटा 28 करोड़ रुपये से घटकर मात्र 1 करोड़ रुपये रह गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष...