बगहा, जून 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम क्षेत्र में 100 चयनित सार्वजनिक स्थानों पर शीतल प्याऊ संयंत्र लगाए जाएंगे। इसके प्रत्येक यूनिट पर लगभग तीन तीन लाख के तौर पर कुल करीब तीन करोड़ की लागत आएगी। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने कहा कि निगम बोर्ड से पारित संबंधित प्रस्ताव को कार्यरूप देने के लिए ई. टेंडरिंग विधि से जारी निविदा का निपटारा की कार्रवाई अंतिम चरण में है। शनिवार को मेयर के नेतृत्व में स्थल चयन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में स्वीकृत योजना का डिमोस्ट्रेशन दुर्गा बाग मंदिर में किया गया। महापौर ने कहा कि आरो संयंत्र युक्त बड़े आकार का पेयजल स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। सुविधा का पहला ट्रायल आध्यामिक महत्व के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल नगर दुर्गा बाग मंदिर परिसर में किया गया है। इस कार्यक्रम...